दिव्यांग बच्चों की जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए
दुनिया बदल रही है. बदलाव की इस बयार ने लोगों के नजरिए को भी बदल दिया है. कल तक जिन्हें मजबूर और असमर्थ का तमगा देकर हाशिए पर रखा जाता था, आज वो कामयाबी की नई इबारत लिख रहे है. अपने हुनर और हौसले की बदौलत उन्होंने ये बता दिया है कि वे मजबूर नहीं बल्कि मजबूत हैं। हम बात कर रहे है शारीरिक रुप से अक्षम दिव्यांगों की। काशी से पीएम नरेंद्र मोदी ने शारीरिक रुप से असमर्थ लोगों को नया नाम दिया और उनके प्रति सरकार की सहानुभूति दिखाई तो इसका असर भी अब दिखने लगा है. समाज में कई ऐसे लोग हैं जो दिव्यांगों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश में लगे हैं. ऐसी ही हैं गाजीपुर जिले की रहने वाली सविता सिंह. राजस्व विभाग में लेखाधिकारी के पद पर काम करने वाली सविता सिंह आज दो सौ दिव्यांग बच्चों के लिए मां की तरह हैं. सविता सिंह ने इन बच्चों को जन्म तो नहीं दिया. लेकिन जन्म देने वाली से कहीं बढ़कर हैं. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी इन दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित करने का फैसला कर लिया है. ये बच्चे ही अब सविता की जिंदगी हैं. सविता जीती हैं तो बस इन बच्चों के लिए. दो पैसे कमाती हैं तो इन बच्चों के लिए. बच्चों की ये दुनिया ही अब इन्हें रास आती है.
दुनिया बदल रही है. बदलाव की इस बयार ने लोगों के नजरिए को भी बदल दिया है. कल तक जिन्हें मजबूर और असमर्थ का तमगा देकर हाशिए पर रखा जाता था, आज वो कामयाबी की नई इबारत लिख रहे है. अपने हुनर और हौसले की बदौलत उन्होंने ये बता दिया है कि वे मजबूर नहीं बल्कि मजबूत हैं। हम बात कर रहे है शारीरिक रुप से अक्षम दिव्यांगों की। काशी से पीएम नरेंद्र मोदी ने शारीरिक रुप से असमर्थ लोगों को नया नाम दिया और उनके प्रति सरकार की सहानुभूति दिखाई तो इसका असर भी अब दिखने लगा है. समाज में कई ऐसे लोग हैं जो दिव्यांगों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश में लगे हैं. ऐसी ही हैं गाजीपुर जिले की रहने वाली सविता सिंह. राजस्व विभाग में लेखाधिकारी के पद पर काम करने वाली सविता सिंह आज दो सौ दिव्यांग बच्चों के लिए मां की तरह हैं. सविता सिंह ने इन बच्चों को जन्म तो नहीं दिया. लेकिन जन्म देने वाली से कहीं बढ़कर हैं. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी इन दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित करने का फैसला कर लिया है. ये बच्चे ही अब सविता की जिंदगी हैं. सविता जीती हैं तो बस इन बच्चों के लिए. दो पैसे कमाती हैं तो इन बच्चों के लिए. बच्चों की ये दुनिया ही अब इन्हें रास आती है.
the weather channel दिव्यांग बच्चों की जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए | |
1 Likes | 1 Dislikes |
13 views views | 35.1K followers |
Education | Upload TimePublished on 29 Sep 2018 |
Related keywords
the closest one,the office,the lion king,thesaurus,the hustle,the knot,the home depot,the wizard of oz,the eternals,the 100,the bachelorette,the boys,the society,the mule,the eternals cast,the upside,the mandalorian,the farewell,the peanut butter falcon,
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét